ॐ ।।
#भारत_के_5000_स्वाद_Part60
#SwadList
नमस्कार मित्रों 🙏
#SwadList के सफ़र का अगला पड़ाव है #कृष्णा_कचौरी_सेंटर जहाँ के स्वादिष्ट #मिर्ची_बड़ा, #आलू_कोफ्ता और #माइल्ड_कचौरी सुबह-सुबह नाश्ता करने वालों के बीच में बहुत प्रसिद्ध हैं.
कृष्णा कचौरी सेंटर भीलवाड़ा के #भोपाल_गंज की एक गली के अंदर स्थित है और पिछले 25 वर्षों से लगातार अपनी विशेष गुणवत्ता के कारण स्थानीय लोगों के लिए नाश्ते में पहली पसंद है.
यहाँ की कचौरी और बाक़ी सब सामान इतने कम मिर्च-मसाले में बना हुआ है कि छोटे से छोटा बच्चा भी आराम से खा सकता है …. यहाँ की यही यूनिकनेस इसे SwadList में ले आती है.
श्री शिव वैष्णव जो के इस दुकान के मालिक हैं वे बताते हैं कि यहाँ पर सारा समान उत्कृष्ट क्वालिटी के मूँगफली के तेल में तला जाता है और गर्मागर्म सर्व किया जाता है और कुरकुरापन लाने के लिए हरेक आइटम को दो बार तला जाता है …. एक बार पकाने के लिए और एक बार परोसने से पहले कुरकुरा करने के लिए.
15/- रुपए प्रति पीस का दाम है और यह दुकान सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक खुलती है.
गूगल लोकेशन : https://goo.gl/maps/5UHeVYTRFEaR4hUo7
SwadList रेटिंग : 4 स्टार ****
अगली कुछ पोस्ट्स में फिर एक किसी अलग शहर के स्वाद की चर्चा रहेगी …. कनेक्टेड रहिए …. पुराने पोस्ट्स देखने के लिए आप www.swadlist.com भी क्लिक कर सकते हैं …… आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा में 🙏
आपका अपना …. पारुल सहगल 😊